
Punjab Banking : पंजाब ने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. एस.ए.एस. नगर केंद्रीय सहकारी बैंक और रोपड़ केंद्रीय सहकारी बैंक ने अपने कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (CBS) को फिनेकल 7 से फिनेकल 10 में सफलतापूर्वक अपग्रेड कर लिया है. इस तकनीकी परिवर्तन के साथ, पंजाब भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने सहकारी बैंकों के डिजिटल अपग्रेडेशन की इस पहल को सफलतापूर्वक शुरू और पूर्ण किया है.
ग्रामीण बैंकिंग को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना एक बड़ी छलांग
यह डिजिटल छलांग सहकारी बैंकिंग प्रणाली के आधुनिकीकरण की दिशा में पंजाब सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और नीति प्रतिबद्धता का परिणाम है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रामीण सशक्तिकरण को प्रमुखता दी है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण और कृषि आधारित उपभोक्ताओं को मिलने जा रहा है.
आलोक शेखर की अगुवाई रही परिवर्तन की रीढ़
इस पूरे तकनीकी परिवर्तन की रूपरेखा और सफलता में वित्त आयुक्त सहकारिता आलोक शेखर की रणनीतिक अगुवाई निर्णायक साबित हुई. उन्होंने इस परियोजना को दिशा देने के साथ-साथ विभागीय समन्वय, संसाधन प्रबंधन और तकनीकी सहयोग में अहम भूमिका निभाई. आलोक शेखर ने कहा कि फिनेकल 10 का अपग्रेडेशन पंजाब की ग्रामीण बैंकिंग व्यवस्था को सुरक्षित, तेज और पारदर्शी बनाने की ओर एक ठोस कदम है.
तेज ट्रांजैक्शन और मजबूत साइबर सुरक्षा की ओर कदम
पंजाब राज्य सहकारी बैंक के एम.डी. हरजीत सिंह संधू ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिनेकल 10 में अपग्रेडेशन लंबे समय से लंबित था और इससे अब बैंकों की IT रीढ़ को नई मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह तकनीकी सुधार खासकर ग्रामीण और कृषि ग्राहकों की बढ़ती मांगों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. अब सहकारी बैंक बेहतर ग्राहक सेवा, तेज ट्रांजैक्शन और मजबूत साइबर सुरक्षा प्रदान करने में अधिक सक्षम होंगे.
तकनीकी नवाचार का बेहतरीन
हरजीत सिंह संधू ने इस बदलाव को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए एस.ए.एस. नगर और रोपड़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों की IT टीमों, MDs और DMs की समर्पित मेहनत की विशेष रूप से सराहना की. उन्होंने इसे तकनीकी नवाचार और टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण बताया.
इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रार, सहकारी सभाएं गिरीश दयालान ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने अपग्रेडेशन के दौरान संचालन, मार्गदर्शन और समन्वय में महत्वपूर्ण सहयोग दिया, जिससे यह परिवर्तन सुगम और समयबद्ध तरीके से पूरा हो सका.
देशभर के सहकारी बैंकों के लिए बना एक नया मॉडल
इस डिजिटल परिवर्तन को अब पूरे भारत में सहकारी बैंकिंग सुधारों के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में देखा जा रहा है. पंजाब की यह पहल न केवल एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह सहकारी बैंकिंग के भविष्य को लेकर एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करती है. जल्द ही राज्य के अन्य सहकारी बैंकों को भी फिनेकल 10 में चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड किया जाएगा.
पंजाब में हो रहा यह तकनीकी परिवर्तन सहकारी बैंकिंग के उस विकासशील सफर का हिस्सा है, जो नवाचार, दक्षता और किसान-केंद्रित सेवाओं पर केंद्रित है. यह डिजिटल अपग्रेड न केवल सेवाओं को आधुनिक बनाएगा, बल्कि ग्राहक अनुभव को भी नए स्तर तक ले जाएगा.
यह भी पढ़ें : पंजाब में भ्रष्ट कानूनगो पर कड़ी कार्यवाई, शाहकोट में रिश्वत लेते गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप