Punjab

सरहद्द पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत नशा कारोबारियों के गठजोड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर दो अलग-अलग तस्करी नेटवर्कों का पर्दाफाश किया है और इन आरोपियों से 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक नकदी गिनने वाली मशीन बरामद की है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को यहां दी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान तरन तारन के ठठी सोहल के राहुल सिंह उर्फ कालू (20), अमृतसर के गांव सुधार राजपूतां के गुरमुख सिंह (21) और अमृतसर के गांव अकालगढ़ ढपईयां के वरिंदरपाल सिंह (32) के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग एफआईआर पुलिस थाना – गेट हकीमां और पुलिस थाना वेरका में दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि पूरे तस्करी मॉडल का पता लगाने के लिए अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।

पहले ऑपरेशन संबंधी विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सीआईए-2 की पुलिस टीमों ने आरोपी राहुल उर्फ कालू को, अमृतसर के आनंद विहार में उसके किराए के घर से 510 ग्राम हेरोइन, 30.18 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक नकदी गिनने वाली मशीन समेत गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी राहुल विदेशी-आधारित नशा तस्कर टोनी जर्मन के संपर्क में था और सरहद्द पार से हेरोइन की खेप प्राप्त कर उसे स्थानीय तौर पर सप्लाई कर रहा था। इस संबंध में, अमृतसर के पुलिस स्टेशन गेट हकीमा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी और 25 के अंतर्गत 16/5/2025 को एफआईआर नंबर 117 के तहत केस दर्ज किया गया है।

इसी क्रम में दूसरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सी.पी. ने कहा कि थाना वेरका की पुलिस टीमों ने गुरमुख सिंह और वरिंदरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन, 15.19 लाख रुपए की ड्रग मनी और कैमरे वाला एक खिलौने-नुमा ड्रोन बरामद किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अकालगढ़ स्थित घर में बाथरूम (गुप्त लॉक) बना रखा था, जहां से ये ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी अभ्यास स्वरूप खिलौने-नुमा ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।

इस संबंधी और जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है। अमृतसर के वेरका पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 25 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 40 की तारीख 14-05-2025 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: इसरो का 101वां मिशन असफल, EOS-09 सैटेलाइट नहीं पहुंच सका कक्षा में, तीसरे चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button