
AQI : दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जहां सोमवार को अधिकतम AQI 380 दर्ज किया गया। हालात ऐसे हैं कि लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को एयर क्वालिटी थोड़ा सुधरा और सुबह का औसत AQI 330 रहा।
बवाना में 380 पहुंचा AQI
दिल्ली के कई इलाके अब भी अत्यधिक प्रदूषित हैं, जिनमें बवाना (380), जहांगीरपुरी (370), मुंडका (367), सोनिया बिहार (366), नेहरू नगर (362), और अशोक विहार (361) शामिल हैं। ये क्षेत्र खतरनाक श्रेणी में आते हैं। हर साल प्रदूषण की समस्या दिल्लीवासियों के लिए गंभीर चुनौती बन जाती है।
राहत : पीजीडीएवी कॉलेज के इलाके में AQI 105
बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है। दिवाली के बाद स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। इसके अलावा, पीजीडीएवी कॉलेज के इलाके में AQI 105 के साथ सबसे कम प्रदूषण स्तर देखा गया है, जो कि अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है।
Ghaziabad : सूर्य नगर में भी AQI 236
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सूर्य नगर में भी AQI 236 दर्ज किया गया है। मौसम की बात करें तो दिल्ली में सुबह-शाम हल्की सर्दी का अनुभव होगा, जबकि दिन में धूप खिली रहेगी। सोमवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 30-31 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट संभव है।
यह भी पढ़ें : महीना बदलने के साथ हो सकते हैं यह बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप