मनोरंजन

Baba Siddique Death : बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड में छाया मातम, स्टार्स ने जाहिर किया दुख

Baba Siddique Death : शनिवार रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं एक शूटर फरार है। बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक हलचल तो बढ़ ही गई है। वहीं उनकी मौत से बॉलीवुड को भी तगड़ा झटका लगा है।

मुंबई के बांद्रा में शनिवार शाम बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फाइरिंग की गई जिसमें उनकी मौत हो गई। बता दें बाबा सिद्दीकी नेता होने के साथ साथ बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के काफी करीब थे।

अस्पताल पहुंचे बॉलीवुड के तमाम सितारे

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिलते ही बॉलीवुड के तमाम सितारे लीलावती अस्पताल पहुंचे। बता दें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिलते ही आधी रात में ही अस्पताल पहुंचे। लीलावती हॉस्पिटल के बाहर सलमान काफी मायूस और दुखी नजर आए। जानकारी मिलते ही शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्र के साथ अस्पताल पहुंची। हॉस्पिटल के बाहर कार में बैठा शिल्पा इमोशनल होती नजर आई। इस दुखद मौके पर संजय दत्त भी बाबा सिद्दीकी के परिवार को सहारा देने पहुंचे।

X पर पोस्ट कर जाहिर किया दुख

इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख भी सदमें में है। रितेश ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया। उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर न्याय की मांग की। उन्होंने लिखा, बाबा सिद्दीकी जी की हत्या से मैं इतना ज्यादा उदास और शॉक्ड हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।   

इस बीच संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी X पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया। लिखा बाबा सिद्दीकी के निधन पर मैं हैरान हूं। बाबा एक राजनीतिक साथी से बढ़कर थे, वो हमारे लिए परिवार की तरह थे। बाबा की आत्मा को शांति मिले। अलविदा, प्यारे भाई।

बता दें, बाबा सिद्दीकी की मौत से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। मामले को लेकर तमाम बयानबाजी चल रही है। वहीं मौत की खबर से बॉलीवुड में मातम छा गया।

यह भी पढ़े : Haryana : नायब सिंह सैनी को मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button