Womens Asia Cup Final 2024: 8वां खिताब जीतने पर टीम इंडिया की निगाहें, श्रीलंका से छठी बार फाइनल में सामना

Womens Asia Cup Final 2024
Womens Asia Cup Final 2024: विमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल मैच आज यानी रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों ही टीमें इस एशिया कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।
भारत ने ग्रुप स्टेज में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अलावा नेपाल और यूएई को मात दी। इसके बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदा।
वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने से पहले ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, थाइलैंड और मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप का फाइनल खेल रही है, जबकि श्रीलंका छठी बार फाइनल में पहुंची हैं। दोनों टीमें लगातार दूसरी और कुल छठी बार खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी। एशिया कप के हर फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया।
हेड टू हेड
INDW vs SLW Live Score- इंडिया और श्रीलंका वुमेंस टीम के बीच अभी तक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 19 मैच जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं श्रीलंका को भारत के खिलाफ 4 ही जीत मिली है और दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया था।
श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया
इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, डी हेमलता, हरमनप्रीत कौर (सी), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा अडाव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर
ये भी पढ़ें: Rajasthan: हरिभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, ऐसा है उनका राजनीतिक सफर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप