
Heat Wave: अप्रैल माह अपने साथ भयानक गर्मी लेकर आया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में तपती गर्मी से हाल-बेहाल हैं। बिहार, झारखंड, राजस्थान और छत्तीसगढ़ 4 ऐसे राज्य है जहां इन दिनों सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है। गर्मी का कहर इतना ज्यादा है कि इन चारों ही राज्यों में दिन के समय लू (Heat Wave) चल रही है।
Heat Wave: पारा और बढ़ने के हैं आसार
हालात इतने बद्तर हो रहे हैं कि गर्मी के कारण ओडिशा में लू की चपेट में आने से 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग की दी गई जानकारी के अनुसार, देश के 13 राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक में लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में भी तेज हवाओं के साथ गर्मी का पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार है। खासकर की उत्तर प्रदेश में। यूपी में गर्मी से स्थिति गंभीर हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों में यूपी में हीटवेव की स्थिति पैदा हो सकती है।
मंगलवार, बुधवार, गुरुवार (25 अप्रैल) और शुक्रवार (26 अप्रैल) तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में लू चलेगी। मंगलवार को यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में तापमान बहुत ज्यादा गर्म रह सकता है। बिहार में तो मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- CSK Vs LSG : लखनऊ से बदला लेने उतरेगी चेन्नई, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप