Biharक्राइमराज्य

Murder in Nalanda: रंजिश के चलते किसान की गोली मारकर हत्या

Murder in Nalanda: नालंदा जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि इस दौरान किसान के साथ मौजूद और लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हत्या के लिए बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मामला रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खरूआरा गांव की घटना

चेरो ओपी के खरुआरा गांव में रंजिश को लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक किसान को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक विश्वनाथ सिंह का पुत्र राजेश कुमार है। मृतक के सिर और सीने कुल चार गोली लगी हैं। चश्मदीद और मृतक के भाई नीतीश यादव ने बताया कि वह और उनका भाई अपनी बच्ची और नाती के साथ एक शादी में जाने के लिए कपड़ा खरीद कर बाजार से लौट रहे थे।

लकड़ी की दुकान पर बैठे थे

उन्होंने बताया कि इसी बीच पुल के समीप एक लकड़ी की दुकान के पास बैठ गए। इस दौरान हथियार से लैस होकर पड़ोसी भोनू, लल्लू समेत कुल 9 लोग मौके पर पहुंच गए।

आरोपियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

आरोप है कि इन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। किसी तरह वह बच्ची और नाती को लेकर वहां से भाग निकले उन लोगों के ऊपर भी 5 राउंड फायरिंग की गई। मगर वह बाल बाल बच गए लेकिन राजेश की मौत हो गई।

2019 से चली आ रही रंजिश

मृतक के भाई का आरोप है कि साल 2019 में अजब लाल के पुत्र शंकर यादव की गोली मारकर हत्या हुई। जिसमें उन्हें आरोपित किया गया था। इसी रंजिश को लेकर उनके भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। चिरू थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पंडित ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: भागलपुर में शुरु हुआ किसान मेला, मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button