आरोपः दो लाख रुपये के लिए ससुरालीजनों ने कर दी महिला की हत्या

Allegation of Murder
Allegation of Murder: हिलसा थाना क्षेत्र के नोनियाबीघा गांव में 2 लाख की खातिर ससुराल वालों पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप है। मृतका नोनियाबीघा गांव निवासी संतोष पासवान की पत्नी सुधा देवी(27) है।
महिला के भाई ने लगाया आरोप
सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी निवासी महिला के भाई सोनेलाल कुमार ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले हमेशा बहन को प्रताड़ित किया करते थे। प्रसव के दौरान भी ससुर ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके पहले चूहे की दवा देकर हत्या का प्रयास किया गया था। इलाज के बाद वह ठीक हुई थी। 10 साल के भांजे ने बताया कि वह छत पर सोया हुआ था तभी घर वालों ने उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
महिला के हैं चार बच्चे
आरोप है कि मृतका के बेटे से ननिहाल के लोगों से मां की आत्महत्या करने की बात बताने को कहा गया। महिला के 2 पुत्र और 2 पुत्री हैं। आरोप है कि ससुरालीजन महिला के मायके वालों से 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने फोन पर हुई बात में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, लालू यादव और राहुल पर कही ये बात…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”