Hanuman Beniwal Viral Video अपने समर्थकों से नाराज हुए बेनीवाल, बोले- ‘अरे मर गए क्या!, वीडियो वायरल

Hanuman Beniwal Viral Video
राजस्थान में युवाओं के बीच अपनी अगल पहचान कायम करने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal Viral Video) इस बार प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जीत को हासिल करने में असफल रहें। पार्टी ने इस बार राज्य की 200 में से 125 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन जीत केवल एक उम्मीदवार को ही मिली। वहीं हार से हुई निराशा उनके चहरे पर साफ झलकती हुई दिखाई दे रही थी।
वायरल हो रहा है वीडियो
जीत की मिठाई चखते-चखते हनुमान बेनीवाल को हार का सामना करना पढ़ा वहीं इस क्रम में बीते दिन सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में सांसद के चेहरे पर दिख रही नाराजगी साफ झलक रही है। दरअसल इस वीडियो में बेनीवाल और उनके समर्थक ‘हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। वहीं कुछ ही देरी के बाद समर्थक नारे लगाना बंद कर देते हैं। इसी दौरान बेनीवाल समर्थकों से खिजते हुए कहते हुए नजर आए कि ‘अरे बोलो रे…. मर गए क्या?’ सांसद के इतना कहते ही एक बार फिर से समर्थकों ने उनकी जय-जयकार करना शुुरु कर दिया। वहीं अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
चुनाव में मिली हार
बता दें कि बेनवाल का यह वीडियो उस समय का है जब वह वोट काउंटिंग के बादतगणना केंद्र बीआर मिर्धा कॉलेज कैंपस से बाहर आ रहे थे। चुनाव में मिली हार उनके चहरे से इस कदर झलकी की अब सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रही है। बहरहाल चुनावी नतीजे आने के बाद रालोप पार्टी प्रमुख बेनीवाल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत भी करी। इस दौरान उन्होनें कहा कि ष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था. सभी प्रत्याशियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।
कुल 79,492 वोट मिले
इस बार के चुनाव में हनुमान बेनीवाल को कुल 79,492 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाले बीजेपी के रेवंत राम डांगा के खाते में 77,433 मत गए। वहीं इसपर सासंद का मान ना है कि आरएलपी और एएसपी के गठबंधन की वजह से ही राजस्थान में बीजेपी को रोका जा सका और एक मजबूत विपक्ष तैयार किया जा सका।
यह भी पढ़े: Delhi News सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर आरोप, पार्टी रच रही केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश
Follow Us:https://twitter.com/HindiKhabar