Advertisement

Delhi News सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर आरोप, पार्टी रच रही केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश

Delhi News Saurabh Bhardwaj alleges BJP, party is plotting to arrest Kejriwal
Share

Delhi News

Advertisement

दिल्ली(Delhi News) शराब घोटाले में ईडी की ओर से सम्मन जारी किया गया था। वहीं इस मामले में अब दिल्ली के आप आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल को एक साजिश के तहत गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।

Advertisement

ईडी से बच रहे केजरीवाल

इस मामले में केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी को लेकर अंदेशा है। बताया जा रहा है कि यही वजह है कि अब तक सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश होने से बच रहे हैं। इस मामले को लेकर इस समय दिल्ली में पिछले तीन दिनों से एक अभियान चलाया जा रहा है।

“मैं भी केजरीवाल” अभियान

पार्टी की ओर से इस अभियान को “मैं भी केजरीवाल” नाम दिया गया है। आपको बता दें कि इसी अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत बड़े-बड़े नेतादिल्ली की सभी पोलिंग बूथ इलाके में घर-घर जा कर जनता से सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की स्थिति में इस्तीफा देने या फिर जेल से सरकार चलाने के मुद्दे पर सवाल पूछ कर उनकी प्रतिक्रिया लेने के साथ उनके हस्ताक्षर भी ले रही है।

डूर-टू-डोर जाकर दे रहे अभियान को अंजाम

वहीं दिल्ली आप पार्टी नेता सौरव भारद्वाज इसी अभियान के तहत बीजेपी की साजिश के खलिाफ डोर-टू-डोर जाकर के ग्रेटर कैलाश में स्तिथ डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में जाकर इस अभियान को अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंजाम दे रहें हैं। बताया जा रहा है कि इसी अभियान के तहत सभी कर्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर के उनसे मिल रहें हैं, और यह भी बता रहें है कि किस तरह पार्टी पर झूठे आरोप लगाते हुए बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं को मनगढ़ंत और फर्जी मुकदमों में जेल में बंद कर रही है।

केजरीवाल को नहीं देना चाहिए इस्तीफा

वहीं लोगों द्वारा इस अभियान को लेकर उनसे प्रतिक्रिया ली जा चुकी है। इस प्रतिक्रिया के तहत लोगों का ऐसा कहना है कि भले ही उन्हें गिरफ्तार क्यूं ना कर लिया जाए लेकिन सीएम केजरीवाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। आपको बता दें कि आप पार्टी के नेताओं को इस अभियान के तहत काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

यह भी पढ़े: URL Checker App यह ऐप करेगा स्कैमिंग रोकने में मदद, ऐसे करें इस्तेमाल

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें