Bihar: सिक्योरिटी गार्ड की मौत, हत्या या हादसे में उलझी गुत्थी

मौत

मौत

Share

बिहार के नालंदा में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के शव पर धारदार हथियार के निशान हैं। वहीं परिजनों को सूचना दी गई थी कि उसकी मृत्यु एक हादसे में हुई। परिजन शरीर पर हथियार के निशान देख उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रोज की तरह ड्यूटी पर गया था धीरेंद्र

धीरेंद्र प्रसाद के परिजनों ने बताया कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के निकट लोदीपुर स्थित पेट्रोल पंप का है। वह हर रोज की तरह वहां ड्यूटी पर गया था। इस दौरान देर शाम पेट्रोल पंप पर तैनात एक कर्मी ने जानकारी दी उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई है। जब परिजन घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि पेट्रोल पंप के किनारे उसका शव रखा है। शव पर धारदार हथियार के निशान थे। पेट्रोल पंप पर इस घटना के बाद एक भी कर्मी नहीं था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हत्या या हादसा की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिल्हाल मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: आशीष, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें:फज़ीहत: जन्माष्टमी कार्यक्रम में सरपंच ने बार-बालाओं संग लगाए ठुमके