राष्ट्रीय

डेरेक ओ ब्रायन पर भड़के सभापति धनखड़, पूरे संसद सत्र की कार्यवाही से निलंबित

मणिपुर मुद्दा, दिल्ली सेवा बिल समेत कई मुद्दों के चलते संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामेदार रहा। राज्यसभा में मणिपुर चर्चा को लेकर हंगामा हो रहा था। इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन खड़े होकर कहने लगे कि मणिपुर पर चर्चा होनी चाहिए। सभापति ने उनसे शांत रहने को कहा। वह नहीं माने तो धनखड़ भी नाराज हो गए। उन्होंने जोर से डांटा। तभी पीयूष गोयल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आए और उन्हें राज्य सभा सेसस्पेंड कर दिया गया। इसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजेतक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी हंगामे की ही वजह से पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।  

बता दें डेरेक लगातार चेयरमैन की तरफ चिल्लाते हुए नियम 267 के तहत मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे थे। डेरेक बार-बार मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे थे, सभापति ने पहले चेतवानी दी। इसके बाद पीयूष गोयल ने उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया और फिर डेरेक को मौजूदा सत्र के बचे समय के लिए निलंबित कर दिया गया।

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान बहस करते हुए ओ ब्रायन ने कहा, “मैं इस विधेयक का पुरजोर विरोध करने के लिए यहां खड़ा हूं। ” इसके बाद चेयरमैन ने उन्हें बैठने के लिए कहा और कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी के लिए अच्छा नहीं होगा। बता दें डेरेक ओ ब्रायन  के निलंबन के बाद विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ये भी पढ़ें: AAP सरकार लाएगी नई EV पॉलिसी, अगले एक महींने तक पुरानी ई-व्हीकल नीति रहेगी जारी

Related Articles

Back to top button