iPhone पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर

Share

मोबाइल की दुनिया की अगर बात करें तो लोगों की पहली पसंद iPhone होती है। महंगा होने की वजह से कई लोगों का iPhone खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन आज उन्हीं लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, Flipkart पर चल रही स्पेशल फाइव डेज इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के अंतर्गत iPhone 11, 12 and 13 पर भारी डिस्काउंट ऑफर देने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

iPhone 11 की छूट से ग्राहकों में खुशी

खास बात ये है कि ये सेल सीमित समय तक ही चलेगी। आपको बता दें कि ये सेल 10 जुलाई तक ही चलेगी। अगर बात करें Flipkart पर 64GB स्टोरेज iPhone 11 की तो ये फोन 42,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जिसकी डिस्काउंट से पहले की कीमत 49,900 रुपये थी। इसके अलावा कंपनी 128GB स्टोरेज मॉडल मात्र 47,999 में पेश कर रही है। जबकि इसकी कीमत 54,900 रुपये है। इस तरह iPhone 11 पर भी लगभग 6900 रुपये का विशेष ऑफर मिल रहा है।

10 जुलाई से पहले iPhone 12 खरीदने पर ये फायदा

Flipkart इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में iPhone 12 पर भी पहली बार स्पेशल डिस्काउंट देने जा रही है। आपको बता दें कि 64GB iPhone मॉडल मात्र 54,999 रुपये में ही Flipkart पर उपलब्ध होगा। इससे पहले इस ही मोबाइल को 65,900 रुपये में बेचा जा रहा था। 128GB  मॉडल की बात करें तो जिसकी डिस्काउंत के बाद की कीमत 59,999 रुपये होगी। पहले इस मोबाइल की कीमत 70,000 रुपये थी। इस तरह से iPhone 12 मॉडल फोन में दी जाने वाली छूट लगभग 10,901 है।

यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe का 67 वर्ष में हुआ निधन, भरी सभा में हत्यारे ने गोली मारी