President House पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति कोविंद ने सुरक्षा में सेंध पर जताई चिंता

President of India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया गया कि राष्ट्रपति ने बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी ली है। और इसे एक गंभीर मामला बताया है।
पंजाब में हुई सुरक्षा में हुई चूक मामलें में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस संदर्भ में उच्च स्तरीय समिति मामले की जांच करेगी।
बुधवार को पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली के संबोधन के लिए जा रहे थे। जिस दौरान पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचने से पहले पीएम के काफिले को करीब 20 मीनट तक रोका। जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने वापस जाने का फैसला किया।
गृह मंत्रालय ने ट्वीट करके इस संदर्भ में जानकारी दी थी और साथ ही पंजाब के सीएम से माफी मांगने की बात कही थी।
बुधवार शाम को चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले में सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें बेहद खेद है कि पीएम मोदी रैली स्थल पर नहीं पहुंच सके। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में इस संदर्भ में याचिक दायर की गई है और शुक्रवार को सुनवाई होगी।