‘चन्नी साहब मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं’- अरविंद केजरीवाल

Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में अगले साल होने वाले चुनावों में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में लग गए हैं। गुरूवार को आम आदमी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वो पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आरोपों का जवाब देते नजर आ रहे हैं।

साझा किए गए ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं चन्नी साहब की बहुत इज़्ज़त करता हूँ। जबसे मैंने एलान किया है कि पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हज़ार रुपए मिलेंगे तब से चन्नी साहब मुझे बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं।”

”कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि केजरीवाल बहुत सस्ते कपड़े पहनता है। हाँ, मैं सस्ते कपड़े पहनता हूँ लेकिन जब हज़ार-हज़ार रुपए माँ-बहनों को मिलेंगे तो वे नए कपड़े ख़रीदेंगी और इस में मुझे ख़ुशी होगी।”

कुछ दिन पहले मुझे उन्होंने काला कहा था। हाँ, मैं काला हूँ। मेरा रंग काला हो सकता है। धूप में मेरा रंग काला हो गया। क्योंकि मैं Helicopter में नहीं घूमता, लेकिन पंजाब की जितनी माँएं हैं, उनको ये काला बेटा पसंद है। बहनों के काला भाई पसंद है। ये काला आदमी सारे वादे पूरा करेगा।”