Delhi NCROther StatesUttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

मिशन-2022: AAP का बड़ा ऐलान, यूपी में बनेगी सरकार तो मिलेगी 300 UNIT फ्री बिजली

लखनऊ: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि राज्य में AAP की सरकार बनने पर यूपी में हर परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी साथ रहे।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1438406380927340546?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1438406380927340546%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FAamAadmiParty2Fstatus2F1438406380927340546widget%3DTweet

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पीसी के मुख्य बिंदु

  • आज बहुत महत्वपूर्ण घोषणा केजरीवाल की तरफ से कर रहा हूं
  • यूपी की जनता महंगी बिजली से बहुत दुःखी है
  • अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में बेहतर काम किया है
  • दिल्ली में आज बिजली के बिल जीरो आ रहे है
  • यूपी के जनता से निवेदन है और एलान भी है
  • आप को वोट देकर सरकार बनवाये
  • सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी
  • किसान यूपी का बहुत दुःखी है
  • किसानों को मैं भरोसा दिलाता हूं आप की सरकार बनवाइये 24 घंटे के अंदर किसानों की बिजली फ्री हो जाएगी।
  • यूपी में लोग बिजली का बिल नही चुका पा रहे है
  • यूपी में कई लोगो ने बिजली के बिल के चक्कर में सुसाइड कर लिया था
  • प्रयागराज में किसान ने बिजली का बिल न जमा कर पाने के कारण सुसाइड कर लिया था
  • आम आदमी पार्टी का समर्थन करिये 2022 में सरकार बनवाइये
  • आम आदमी की सरकार बनते ही सभी बकाया बिल माफ कर दिए जाएंगे
  • लोग अपराधी नही सरकार अपराधी है जिसने बिजली की दरें बढ़ा दी
  • केजरीवाल जी ने दिल्ली में बिजली के बिलों से मुक्ति नही दिलाई पावर कट से भी मुक्ति दिलाई
  • दिल्ली के मार्केट 2015 से पहले दिल्ली इन्वर्टर पर चल रही थी
  • केजरीवाल की सरकार बनने के बाद इन्वर्टर जनरेटर घरो व बाजारों से गायब हो गए है
  • आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाइये हम 24 घंटे विजली देंगे
  • यूपी में बिजली बन रही है फिर भी बिजली नही दे पा रही है सरकार
  • केजरीवाल जी जनता का दर्द समझते है
  • 21वी सदी के भारत मे बिजली लग्जरी नही है ये सुविधा
  • आज हम डिजिटल इंडिया की बात कर रहे है
  • लेकिन बिजली कितनी मिल रही है सबको पता है

Related Articles

Back to top button