
नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर है। कोविड काल में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राहुल गांधी ट्वीट के माध्यम से वैक्सीन, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। वह सरकार की वैक्सीनेशन नीति की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ‘जुलाई आ गया… वैक्सीन नहीं आई’। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बड़ी संख्या में टीकाकरण करना चाहिए, ताकि कम समय में अधिक लोगों को टीका लगे और सुरक्षा मिले। राहुल के इस वार पर सरकार की ओर मंत्री पलटवार कर रहे हैं।
जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।#WhereAreVaccines
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता के बयान का जवाब देते हुए उन्हें ओछी राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ” वैक्सीन की 12 करोड़ डोज जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी जो निजी अस्पतालों की डिमांड से अलग है। राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझाने चाहिए कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता के बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नहीं है ।”
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पीयूष गोयल के बयान से पहले राहुल गांधी के वैक्सीन वाले ट्वीट पर पलटवार किया था। डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा, “बीते दिन ही मैंने जुलाई के बारे में वैक्सीन के आंकड़े रखे थे, राहुल गांधी की क्या दिक्कत है, क्या वो पढ़ते नहीं हैं? डॉ. हर्षवर्धन ने आगे लिखा कि अहंकार और अज्ञानता की कोई वैक्सीन नहीं है। कांग्रेस को अपने नेतृत्व और पार्टी संभालने पर ध्यान देने की जरूरत है।”
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा गया था कि जल्द ही देश के अधिकांश हिस्सों में टीकाकरण अभियान पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी तक देश की कुल आबादी का एक तिहाई हिस्सा ही वैक्सीनेट हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, जुलाई महीने में केंद्र की ओर से राज्यों को कुल 12 करोड़ के करीब वैक्सीन दी जाएंगी।
मालूम हो कि पूरे देश में अभी तक 35 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि अगस्त से दिसंबर के बीच उसके पास 135 करोड़ से अधिक वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक वैक्सीन की पहली डोज पूरी आबादी को लग जानी चाहिए।