Corona के खिलाफ लड़ाई हुई और मजबूत, बच्चों की वैक्सीन कार्बेवैक्स (Carbevax) को मिली मंजूरी
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अब भारत को एक और नया हथियार मिल गया है. बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के मकसद से ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया DCGI ने बायोलॉजिकल-ई की कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स carbevax को फाइनल मंजूरी दे दी है. देश में यह वैक्सीन 12 से 18 साल के बच्चों को लगाई जाएगी.
12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का कहना है कि यह वैक्सीन 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगाई जाएगी. DCGI पहले ही वयस्कों के लिए कोर्बेवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है. कोर्बेवैक्स कोरोना के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है.
28 दिन में लेनी होगी दूसरी डोज
कंपनी के क्वालिटी एंड रेग्युलेटरी मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने बताया कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल तक के बच्चों पर दूसरे-तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल की अनुमति पिछले साल सितंबर में मिली थी. कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिन में इसकी दो डोज लेनी होंगी. जिसके बाद यह वैक्सीन काफी असरदार साबित होगी.