गुजरात हादसे के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, कई अभी भी फरार
गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने अपने तंत्र को इस्तेमाल करते हुए असली गुनहगारों की तेजी से धड़ पकड़ करना शुरू कर दिया है। अब तर की मुली जानकारी के हिसाब से 9 लोगों के पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से तो ये भी खबर सामने आ रही है कि उनमें पुल के प्रबंधक और रखरखाव पर्यवेक्षक शामिल हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, 2 टिकट क्लर्क, 3 सिक्योरिटी गार्ड और 2 रिपेयरिंग कांट्रेक्टर शामिल हैं।
मिली जानकारी के हिसाब से गुजरात में मोरबी शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में रविवार को झूला पुल टूटने से मच्छू नदी में गिरने से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल कहा तो ये भी जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अभी भी नदी में लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मच्छू नदी पर बना झूलता पुल कल शाम अचानक टूट गया, जिसके कारण कई लोग नदी में गिर गए। इसके बाद वहां कोहराम मच गया था। रविवार को हादसे के बाद सोमवार को भी राहत कार्य चल रहा था।