क्यों यशस्वी जयसवाल ने ऋतुराज गायकवाड़ से सॉरी बोला, जानें वजह

दूसरे T-20 में भारत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने रनआउट के लिए ऋतुराज को सॉरी बोला था। दरअसल पहले T-20 में दूसरे रन के लिए कॉल कर यशस्वी वापस लौट गए थे। इस वजह से ऋतुराज गायकवाड़ डायमंड डक का शिकार हो गए थे।
यानी ऋतुराज बगैर एक भी गेंद खेले रनआउट होकर वापस चले गए थे। यशस्वी ने बताया कि मैंने ऋतुराज से माफी मांगी। इस पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मुस्कुराते हुए कहा, क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। यशस्वी ने कहा कि ऋतुराज भाई हमेशा मुझे गाइड करते हैं।
दूसरे T-20 में यशस्वी ने 25 गेंद पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 212 का रहा। यशस्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 58 रन की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 5.5 ओवर में 77 रन की साझेदारी हुई।
यशस्वी ने दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने के बाद कहा कि, “मैं अभी भी सीख रहा हूं. पिछले मैच में वो मेरी गलती थी, और मैंने रुतुराज को सॉरी बोला था. मैंने अपनी गलती स्वीकार की. रुतु भाई बड़े अच्छे और भले इंसान हैं.
मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. मैं अपने शॉट्स को डेवलप करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं मानसिक स्थिति पर भी काम कर रहा हूं, और अपने प्रैक्टिस सेशन पर विश्वास करता हूं.”