Advertisement

IND VS ENG: सरफराज खान के डेब्यू पर पिता का रिएक्शन Viral, बोले ‘…सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला’

IND VS ENG sarfaraj khan fathers reaction on his debut went viral on soical media news in hindi
Share

IND VS ENG

Advertisement

15 फरवरी राजकोट में भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में सरफराज खान की इस समय खूब चर्चा हो रही है। आज के इस मैच में डेब्यू कर रहे खिलाड़ी सरफराज खान की चर्चा काफी अधिक रही। लेकिन आपको बता दें कि न सिर्फ खिलाड़ी सरफराज की बल्की उनके पिता की भी इस समय खूब चर्चा हो रही है।

Advertisement

यह भी पढ़े:IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से, सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरा भारत

बेटे के डेब्यू पर पिता का रिएक्शन

इस मैच में अपने बेटे के डेब्यू देखकर सरफराज खान के पिता की आंखे नम हो गई। उनके इसी रिएक्शन की चर्चा इस समय जोरो शोरों के साथ हो रही है।  इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। फिर इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सरफराज के पिता को गले लगाया। उसके बाद उनके पिता कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए। यहां से उनका पहला बयान सामने आया।

पिता का पहला बयान

सरफराज की शानदार पारी के बाद उनके पिता का शानदार रिएक्शन सामने आया है। मैच के दौरान जब आकाश चोपड़ा ने उनसे सवाल किया कि  क्या आपने बहुत लंबे समय तक इंतजार किया सरफराज खान को डेब्यू करते हुए देखने के लिए? इसका जवाब देते हुए सरफराज के पिता नौशाद खान ने शायराना अंदाज में जवाब दिया। वह बोले,’रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, लेकिन सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला।’ यानी उनका कहना साफ था कि जिंदगी के अंधकार वाले दौर यानी बुरे समय को गुजरने में वक्त लगता है। उसे दूर करने के लिए सफलता रूपी सूरज उनकी मर्जी से नहीं निकल सकता।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *