Weather Update: सर्दी ने दी दस्तक पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की आशंका

Weather Update
दिल्ली समेत NCR में सर्दी ने दस्तक दे दी है। तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। IMD के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि अगर दिल्ली- NCR समेत भारत के उत्तर-पश्चिमी इलाकों की बात की जाए तो तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। तापमान में बदलाव तभी होता है जब एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हो।
उत्तर-पश्चिमी यूपी में प्रचलित पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। वहीँ कश्मीर में दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पारा माइनस 3 डिग्री तक लुढ़क गया।
उत्तराखंड में भी शीतलहर चल रही है। वहीं, यूपी, बिहार और राजस्थान के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़े:Rajasthan New CM: कौन है प्रेम चंद बैरवा? जिन्हें पार्टी ने चुना डिप्टी सीएम