Weather Update: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, बिहार समेत इन राज्यों में भी गिरेंगी राहत की बूंदे

Weather Update: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, बिहार समेत इन राज्यों में भी गिरेंगी राहत की बूंदे
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई दिनों से चल रही लू के बाद बीते शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने रविवार, 23 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के अलावा अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. वहीं सोमवार को आंधी चल सकती है. IMD ने मंगलवार और बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.
Weather Update: बिहार के इन जिलों में होगी बारिश
बता दें कि राजधानी पटना समेत दक्षिणी भागों में बादलों की आवाजाही से मौसम सामान्य बना हुआ है. IMD के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में पटना सहित दक्षिणी भागों में मानसून आगे बढ़ेगा. जिसके कारण 26 से 28 जून को राजधानी पटना समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग मुताबिक, रविवार को उत्तरी भागों के 12 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- UP : मुख्यमंत्री का निर्देश, होमगार्ड स्वयंसेवक के रूप में तैनात होंगे आपदा मित्र
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप