Weather : आज भी दिल्ली – एनसीआर में हो सकती है बारिश, IMD का अलर्ट
Weather : दिल्ली – एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को दिल्ली – एनसीआर में तेज बारिश देखी गई। अब मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन दो से तीन दिन मौसम सुहावना रहेगा और पूरा दिन बादल छाए रहेंगे।
दिल्ली में कभी धूप खिलती है तो कभी बारिश होती है। मंगलवार की बात करें तो सुबह धूप खिली हुई थी। ऐसा लग रहा था कि बारिश नहीं होगी, लेकिन शाम होते – होते बारिश शुरू हो जाती है। जैसा मौसम विभाग ने कहा था कि 17 , 18 और 19 को बारिश होगी। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली – एनसीआर में तेज बारिश हुई अब मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है। बुधवार की बात करें तो मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में आज भी तेज हो सकती है। अगर हम न्यूनतम तापमान की बात करें तो 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अधिकतम तापमान की बात करें तो 32 सेल्सियस तक जा सकता है। अब मानसून अंतिम पड़ाव पर है। इसके बावजूद तेज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 सितंबर के बाद मानसून की विदाई हो जाएगी। इसका मतलब है कि 2 से 3 दिन बारिश देखने को मिल सकती है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप