बिहार की धरती पर हमारी गिनती नहीं: ओमप्रकाश राजभर

सभा को संबोधित करते ओमप्रकाश राजभर।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को बिहार के नवादा में जनसभा की। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पर हमारी गिनती नहीं है। जब तक हम अपनी गिनती नहीं कराएंगे तब तक देश के नेता हमारा विकास नहीं करेंगे। जैसे उत्तर प्रदेश के लोगों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं को विधायक और सांसद बनाया है, वैसे ही हमारी चाहत है कि बिहार के लोग सुभाषपा का सहयोग करें।
‘2025 में जिताएंगे कम से कम 10 एमएलए’
नवादा जिले के सीतामढ़ी इलाके में वंचित शोषित जागरण महारैली का आयोजन किया गया था। जिसमें ओमप्रकाश राजभर ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे बिहार से लोग इकट्ठा होंगे। उन्होंने चेलैंज दिया कि वो 2025 में बिहार में कम से कम 10 एमएलए को जिताएंगे।
रिपोर्ट: सुजीत कुमार, नवादा, बिहार
ये भी पढ़ें:किताबें झाँकती हैं बंद अलमारी के शीशों से, महीनों अब मुलाकातें नहीं होतीं…