Haryana: करनाल में राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल

Haryana News: करनाल में सुबह 3 बजे एक राइस मिल की मंजिला इमारत गिरने से उसमे काम कर रहे 4 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलैंस की मदद से राहत और बचाव अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि मिल की इमारत में बने लेबर क्वार्टर का एक हिस्सा गिर गया। यहीं मजदूर रहते थे। हादसे की वजह का पता नहीं चला है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 50 रुपये में घर आएगा PVC Aadhar Card, फॉलो करें ये स्टेप्स