पश्चिम बंगालः कांग्रेस नेता ने की बीजेपी उम्मीदवार को जिताने की अपील, पार्टी से निष्कासित

Darjeeling News
Darjeeling News: पश्चिम बंगाल में राज्य यूनिट के महासचिव विनॉय तमांग को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण हुई है. दरअसल विनॉय तमांग ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनीश तमांग की बजाय इस लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी.
विनॉय तमांग कुछ महीने पहले ही कांग्रेस पार्टी में आए थे. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मुनीश तमांग को प्रत्याशी बनाया. इस संबंध में मुझसे कोई राय नहीं ली गई.
वहीं विनॉय तमांग ने कहा कि में बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता को पूर्ण रूप से समर्थन देता हूं. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि इससे दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को न्याय और सुरक्षा मिल सकेगी. मैं दार्जिलिंग के लोगों, समर्थकों, रिश्तेदारों और से अपील करूंगा कि वो अपना वोट राजू बिस्ता को दें.
बता दें कि बिनॉय तमांग ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा दार्जिलिंग में गोरखाओं के न्याय लिए मैं राजू बिस्ता का समर्थन करता हूं. केंद्र में फिर से बीजेपी सरकार होगी. उम्मीद है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. डुआर्स, सिलिगुड़ी और पहाड़ की संवैधानिक और राजनीतिक समस्याओं को न्याय देने के लिए मैंने राजू बिस्ता को समर्थन देने का फैसला किया है. पहाड़ में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म करना है. सूत्रों की मानें तो वह खुद लोकसभा उम्मीदवार बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: अगर तेजस्वी की हैसियत तो मुझे कांग्रेस से निकलवा कर दिखाएं, मेरी रग-रग में कांग्रेस- पप्पू यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप