Viral Video: PM मोदी और केजरीवाल के हमशक्ल, देखिए इंटरनेट पर वायरल वीडियो

Viral Video: आपने अभी तक किसी एक्ट्रेर या क्रिकेटर्स के हमशक्ल तो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल से मिलाने वाले हैं। आप भी देख कर चौंक जाओंगे। जब आप खुद देखेंगे कि थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि काफी हद तक इन लोगों की शक्ल मिलती हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दो फूड ब्लॉगर्स(food bloggers) की ओर से शूट किए विडियो इन दिनों छाए हुए हैं। इंस्टाग्राम पर “eatinvadodara” नाम से अकाउंट को करण ठक्कर नाम के एक शख्स चलाते हैं। दरअसल कुछ दिन पहले गुजरात में गोलगप्पे बेचने वाले शख्स का वीडियो शूट करके अपने अकाउंट पर डाला। वीडियो में दुकानवाले की शक्ल काफी हद तक पीएम मोदी(PM Modi) से मिलती दिखी। लोग उन्हें मोदी कह कर ही पुकारते हैं।
इनका नाम अनिल ठक्कर है। वह पिछले 15 वर्षों से गोलगप्पे बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरा साइड फेस और गेटअप नरेंद्र मोदी जी जैसा हैं, इसलिए लोग मुझे मोदी जीकर कर ही बुलाते है।
अरविंद केजरीवाल का भी हमश्कल ग्वालियर में
दूसरा वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले का है। यहां विशाल शर्मा नाम के लिए यूजर “foodyvishal” नाम से इंस्टा अकाउंट चलाते हैं। उन्होंने भी पिछले माह दो जनवरी को एक वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया था। वीडियो में दिखने वाला शख्स दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की तरह दिखता है। उन्हीं की तरह गोल चेहरा, मूछें, चश्मा और सिर पर टोपी लगा कर काम करते हैं। उनकी दुकान पर आने वाला हर शख्स उन्हें केजरीवाल कहता है।