“Don’t call me bhayya, Call me Boss or Dada” भैया बोलने से तंग आकर ऑटों वाले ने की गजब की अपील

Auto Driver Viral Notice
Auto Driver Viral Notice: भैया वह शब्द है जिसका इस्तेमाल हम अक्सर ड्राइवर, दुकानदार, चौकीदार और कई अन्य लोगों को संबोधित करने के लिए करते हैं। भैया अनजान व्यक्तियों को संबोधित करने का सबसे आसान तरीका बन गया है। पर ये भैया कहना एक ऑटो वाले को पसंद नही आया और उसने इसको लेकर अपने ऑटो में नोटिस चस्पा कर दिया।
ऑटो चालक अक्सर अपने मिलनसार स्वभाव और हंसी-मजाक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऑटो वाले का रिक्शा में लगा ‘नो भैया’ पॉलिसी वाला नोटिस वायरल हो गया। ऑटो चालक ने अपनी नोटिस में यह भी बताया है कि उसे भैया के सिवा और क्या-क्या बोला जा सकता है।
अक्सर ऑटो रोकने पर महिलाएं सबसे पहले भैया ही बोलते हुए पूछती हैं कि, भैया… चलोगे क्या? हाल ही में इसी बात से तंग आकर एक ऑटो वाले ने रिक्शा में एक ऐसा नोटिस लगा दिया। ऑटो वाले ने अपनी सीट के पीछे अंग्रेजी में लिखवा रखा है- सुरक्षित दूरी बनाए रखें…, कृपया भैया कहकर ना बुलाएं। आप मुझे ‘भाई’, ‘दादा’,’बॉस’ या ‘ब्रदर’ कह सकते हैं। ऑटो वाले की यह तस्वीर एक ही दिन में वायरल हो गई, जिससे दर्शकों में खुशी और हंसी आ गई।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर की हुई जमकर कुटाई..वायरल वीडियो की पता चली सच्चाई…सामने आए वकील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप