CM नीतीश का लालू पर तंज… बच्चे तो बहुत पैदा कर दिए… अब बेटा-बेटी सबको लगा दिया

CM Nitish to Lalu
CM Nitish to Lalu: बिहार के कटिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर करारा प्रहार किया. उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतने ज्यादा बच्चे करने चाहिए क्या? वहीं उन्होंने इस मुद्दे पर लालू परिवार को घेरा. लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए तमाम पहलू जनता के सामने रखे.
नीतीश कुमार ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि खुद हट गए तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिया. उन्होंने कहा बच्चे तो पैदा बहुत कर दिए. आप ही बताइए क्या इतने ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए किसी को. अब बच्चों को राजनीति में उतार दिया है. दो बेटे-दो बेटियों को राजनीति में उतार दिया है.
आप समझ लीजिए ये लोग क्या करते हैं. कहीं-कहीं कुछ भी बोलते हैं. पुरानी बात हम आपको याद दिलाते हैं. इनके समय क्या था. सड़क नहीं थी. कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. यहां तक कि इलाज भी नहीं होता था. वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अपने राज्य में विकास कार्य कराए. 2005 से पहले और आज के बिहार में बहुत अंतर हैं. आज सड़कें हैं. बड़ी-बड़ी इमारतें हैं. गांव तक सड़क है. बिजली की दुरुस्त व्यवस्था है.
वहीं उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था कराई गई है. लाखों लोग इससे फायदा उठा रहे हैं. शिक्षा में अलग जाएगी. आज बेटियों भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. उन्हें सरकार की ओर से कई लाभ दिए गए.
यह भी पढ़ें: Bihar: बीजेपी नेता रविशंकर बोले… निर्णायक और ऐतिहासिक जीत होगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप