विक्रांत मैसी का बड़ा फैसला, लिया एक्टिंग से रिटायरमेंट

Vikrant Massey Retirement

Vikrant Massey Retirement

Share

Vikrant Massey Retirement: बॉलीवुड के टैलेंटेड और फेमस एक्टर विक्रांत मैसी ने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। उन्होंने हाल ही में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा से हर से सारे फैंस हैरान है, आखिर क्यों विक्रांत ने ये फैसला क्यों लिया ?

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने 1 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने अभिनय से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया, उन्होंने बताया कि उनकी आखिरी दो फिल्में आने वाली हैं, जिनके बाद वह अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगे। विक्रांत ने कहा कि वह अब अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।

बेटे की सुरक्षा की चिंता…

कुछ समय पहले विक्रांत ने एक इंटरव्यू में अपने 9 महीने के बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने खुलासा किया था कि इन धमकियों में उनके बेटे का नाम भी लिया जा रहा है। विक्रांत ने कहा, “हम किस तरह के समाज में जी रहे हैं? ये देख कर अफसोस होता है, लेकिन मुझे डर नहीं लगता। अगर डरता, तो ऐसी फिल्में नहीं करता।”

विक्रांत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। वही ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, जिसमें विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, 2002 के गोधरा ट्रेन जलाने की घटना और उसके बाद के विवादों पर आधारित है। यह फिल्म संवेदनशील मुद्दों पर बनी है और इसे आलोचकों से काफी सराहना मिली है।

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

फिल्म को हाल ही में गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रदर्शित किया गया, जहां इसे खूब तारीफें मिलीं। गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री घोषित किया गया है। फिल्म ने अब तक 22 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही, विक्रांत के रिटायरमेंट की खबर से उनके फैंस को गहरा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनसे अपना फैसला बदलने की अपील कर रहे हैं। विक्रांत, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, का कहना है कि अब वह अपने परिवार, खासकर अपने बेटे के साथ वक्त बिताना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *