Bigg Boss 17:अली गोनी ने किया ‘बिग बॉस 17’ की सक्सेस पार्टी को लेकर अजीब सवाल, भड़के यूजर्स
Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अनुराग डोभाल, अभिषेक कुमार, खानजादी, मुनव्वर फारूखी, मन्नारा चोपड़ा और सनी आर्या पार्टी में दोस्तों और परिवार वालों के साथ नजर आए। वहीं ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स बिग बॉग के घर से निकलने के बाद खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। ‘बिग बॉस 17’ की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर अब एक्स कंटेस्टेंट एली गोनी अपने हालिया ट्वीट में ऐसी पार्टियों के बारे में सवाल उठाया है।
अली गोनी ने सक्सेस पार्टी पर कसा तंजा
दरअसल, ‘बिग बॉस 14′ के कंटेस्टेंट एली गोनी ने ट्वीट किया,’ये बिग बॉस पार्टी क्या होती है?’ उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्य और बिग बॉस 13 के रनरअप असीम रियाज को भी टैग किया है। खैर, राहुल और आसिम ने अभी तक अली के ट्वीट पर कोई रिएक्शन नहीं दिए हैं, लेकिन ‘बिग बॉस 14’ की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली ने रिएक्ट किया है।
निक्की तम्बोली ने भी साधा निशाना
बता दें, कि अली गोनी के पोस्ट पर री-ट्वीट करते हुए निक्की तम्बोली ने लिखा,’इसे बनाने के लिए ऐसे नकली बनो। आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है।’ इस ट्वीट ने बिग बॉस लवर के बीच हलचल मचा दी है। खैर, एली के ट्वीट को नेटिजन्स से मुले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बदल गए हैं दिन। बदल गए जज्बात बीबी आपने क्या किया बदल गए हो आप।’
बिग बॉस सक्सेस पार्टी में देखा गया जलवा
‘बिग बॉस 17’ की सक्सेस पार्टी में विजेता मुनव्वर फारुकी, रनरअप अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, समर्थ जुरेल और अन्य लोग भी मस्ती और डांस करते नजर आए। खैर, पार्टी सितारों से सजी हुई थी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर