Advertisement

‘EMPTY’ शब्द क्यों है खाली..वायरल वीडियो से जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

Share
Advertisement

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत तरह के वीडियो तेजी से वायरल हो जाते है। ऐसे में शिक्षा से जुड़े कई तरह के वीडियो तेजी से वायरल भी हो जाते है। बता दें अकसर लोग खाली को अंग्रेजी में EMPTY कहा जाता है। ऐसे में इसी स्पेलिंग को लेकर एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देखेंगे कि EMPTY शब्द से अगर एक-एक कर हम सारे लैटर्स हटा दें तो भी उसका उच्चारण में फर्क नहीं आता है। ठीक इसी शब्द से जुड़ा एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए नजर डालते है इस वायरल वीडियो के अंदर।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को UP सरकार का बड़ा गिफ्ट, महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का किया ऐलान

वायरल वीडियो के अंदर

ट्विटर पर वायरल इस वीडियो को Tansu YEĞEN  नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसे पोस्ट कर लिखा ‘अभी मेरा बैंक खाता…’ 36 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं। एक शख्स बोर्ड पर खाली यानी की Empty की स्पेलिंग लिखता है। इसके बाद वह इसमें से E को हटा देता है, तो भी यह MPTY ही पढ़ने में आता है, जिसका उच्चारण भी पहले की तरह ही रहता है। इसके बाद वह आखरी शब्द y को हटाता है तो भी EMPT पढ़ने में आता है और उच्चारण भी वही।

अगर वह तीन लैटर भी हटा देता है तो MT बचते हैं, जिसका प्रोनाउंसिएशन भी पहले जैसा ही है। और जब वह पूरे बोर्ड को ही साफ कर देता है तो यह Empty यानि की खाली ही रह जाता है। ट्विटर पर इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 1.89 लाख लोग इसे देख चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर खूब सारे फनी कमेंट भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: डोकलाम के नजदीक चीन ने बसाए गांव, पंगडा गांव के निर्माण की सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *