उत्तराखंड को मिले 33 हजार ग्रामीण आवास, कैबिनेट मंत्री गणेश बोले- 26 हजार मांगे तो केंद्र से मिले 33 हजार

Share

बीते शुक्रवार (25 अगस्त) को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के 33 हजार आवास आवंटित कर दिये हैं। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लिए तोहफा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उत्तराखण्ड को कुल 73 हजार आवासों में से 46 हजार आवंटित हुए थे, जिसमें 35 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और अन्य पर कार्य चल रहा है।

आपको बता दें कि 7 अगस्त को सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट कर उत्तराखंड के लिए 26 हजार ग्रामीण आवास दिये जाने की मांग की थी। जिसके बाद केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह ने ग्राम्य विकास मंत्री जोशी को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उत्तराखण्ड को 15 हजार आवास आवंटित किये जाऐंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने दी शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को श्रद्धांजलि, सन् 1944 में दी गई थी फांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें