देहरादून में मां-बाप की सड़ती लाशों के बीच जिंदा मिला 5 दिन का मासूम

उत्तराखंड के देहरादून से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक घर से पति-पत्नि की लाश मिली हैं। लाशें तीन दिन पुरानी होने के कारण सड़ चुकी की थीं। हैरानी की बाद यह है कि मृतक दंपत्ति का 5 दिन का बच्चा लाशों के बीच जिंदा मिला। मामले का खुलासा तब हुआ जब घर में बदबू आने लगी थी। क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया है। कहा जा रहा है कि युवक ने उधार पैसे लिए थे, जिसे नहीं चुका पाने के कारण उसने पत्नि सहित सुसाइट कर लिया। दरअसल, 13 जून को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि टर्नर रोड़ पर मौजूद घर में किसी की डेड बॉडी हो सकती है। क्योंकि काफी बदबू आ रही है।
सूचना मिलते ही क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस अपनी टीम के साथ टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान पर पहुंचे। जिसके कमरे के एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था तथा दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी मौके पर दरवाजे की जाली काटकर कुंडी खोली गई कमरे में देखा तो महिला और पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी हुई थीं, जो फूल चुकी थीं और सड़ने लगी थीं। कमरे में काफी खून जमा था। पुलिस की टीम ने घर के अंदर छानबीन की उन्हें कमरे से 4-5 दिन का बच्चा मिला। वह जीवित थी, पुलिस ने तत्काल ही एंबुलेंस के जरिए दून चिकित्सालय भिजवाया।
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और जांच कराई। पुलिस के मुतबिक, दोनों शवों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले, जो खून मिला वह उनके मुंह से निकला हुआ था। पुलिस ने शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया। पुलिस के मुताबिक कमरे में शव सहारनपुर जिले के नागल थाना के चहलोली इलाके के रहने वाले 25 साल के काशिफ पुत्र मोहतशिम और उसकी पत्नी 22 साल की अनम के हैं। वह चार महीने पहले ही इस मकान में रहने आए थे।