Uttarakhand: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूटा, 40 मजदूरों के फंसे होने की ख़बर
Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूटने के कारण कई मजदूरों की जान खतरें में है। ख़बर है कि काफी संख्या में मजदूर टनल के अंदर फंसे हुए है।
उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से हुए हादसे को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी की ओर से भी बयान जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संभावना है कि कई श्रमिक सुरंग में फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर उच्च पदस्थ अधिकारी मौजूद भी है। मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घटना रविवार (12 नवंबर) सुबह करीब चार बजे की है। निर्माणाधीन यह सुरंग करीब 4 किलोमीटर लंबी है और इसका करीब 150 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पीटीआई के मुताबिक, इस घटना में करीब 40 कर्मचारी फंस गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस कमिश्नर अर्पण यादववंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली।