CM योगी और PM मोदी के बीच मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

CM योगी और PM मोदी के बीच मुलाकात
UP Politics : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बीच मुलाकात हुई। सीएम योगी दिल्ली पहुचे। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हई। सीएम योगी ने यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और सांगठनिक चुनाव और प्रदेश में होने वाली नियुक्तियों पर बात हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि जेपी नड्डा और सीएम योगी के बीच 1 घंटे तक बात हुई। उत्तर प्रदेश सरकार की बात करें तो अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं। अभी के मंत्रिमंडल को देखें तो 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 21 कैबिनेट मंत्री, 19 राज्यमंत्री हैं। कुल 54 मंत्री शामिल हैं। ऐसे में देखें तो 6 मंत्री पद अभी भी खाली पड़े हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नामों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव को पकड़ने में आईएसआई की मदद करने वाला शाह मीर की गोली मारकर हत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप