‘कोसनेवालों को सनातन की ताकत दिखी, 66 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया’, गोरखपुर में बोले सीएम योगी

Gorakhpur :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Share

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर्व के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, उन्हें महाकुंभ के दौरान इसकी ताकत दिखी। 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई। ऐसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई।

सीएम योगी ने कहा, जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए। ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध किया था।

कुछ लोग सनातन को कोसते हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सनातन को कोसते हैं, प्रयागराज में कोसनेवालों को सनातन की ताकत दिखी। 66 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया।

महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाए, लेकिन महाकुंभ में कोई भेदभाव नहीं हुआ। प्रयागराज की धरती से एकता का संदेश दिया। कुछ लोग सोचते हैं कि हम बंटे हुए हैं। सनातन धर्म हमारी आस्था है, जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी। 

इन पर्व और त्योहारों के माध्यम से ही भारत आगे बढ़ता है

सीएम ने कहा कि पर्व और त्योहारों की ऐसी परंपरा किसी देश में, किसी जाति, धर्म के पास नहीं है जितनी सनातन धर्म में है। इन पर्व और त्योहारों के माध्यम से ही भारत आगे बढ़ता है। आज होली के उत्साह और उमंग की होली का अवसर हमें प्राप्त हो रहा है। ये आरएसएस के शताब्दी वर्ष का महोत्सव है तो वहीं इसका भी शताब्दी वर्ष का आयोजन होगा। जहां सत्य होगा वहीं विजय होगी।

महाकुंभ में एक भी लूटपाट की घटना नहीं हुई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ ने संदेश दे दिया है कि एक भी छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई, एक भी लूटपाट की घटना नहीं हुई। जिससे सनातन धर्म को सर नीचा करना पड़े।

जहां सत्य होगा वहीं विजय होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां सत्य होगा वहीं विजय होगी। विजय के लिए साधना करनी होगी। साधना करेंगे तभी भारत विकसित बनेगा। भारत एक बनेगा तो श्रेष्ठ बनेगा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी भी इसी राष्ट्र माता के समर्पण का भाव लेकर चले हैं। भगवान नरसिंह की शोभायात्रा भी यही संदेश देती है।

भक्त प्रह्लाद ने भगवान की पूजा कर समाज को संदेश दिया

सीएम ने कहा कि तीसरा अवतार भगवान नरसिंह का होता है। जो लोग ये मानकर चले हैं कि वो जो चाहेंगे वही होगा तो ऐसा नहीं होगा। भक्त प्रह्लाद ऐसे कुल में पैदा हुए जिनके पिता हिरण्यकश्यप भगवान को नहीं मानता था, लेकिन भक्त प्रह्लाद ने भगवान की पूजा कर समाज को संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *