Pran Pratistha: इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Pran Pratistha

Pran Pratistha

Share

Pran Pratistha: अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की। उन्होंने इस क्षण को अलौकिक बताते हुए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना अपना परम सौभाग्य बताया है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद थाणे के कोपीनेश्वर मंदिर में ढोल बजाकर भक्ति प्रदर्शित की और बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने इस अवसर पर छह हजार किलो हलवा बनने की बात कही।

बताया अलौकिक क्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!’

महाराष्ट्र के सीएम ने बजाया ढोल

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या नहीं जा सके तो वह इस अवसर पर मुंबई के थाणे स्थित कोपीनेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ढोल बजाया।

फडनवीस बोले, बनाया जा रहा 6000 किलो हलवा

वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने बताया कि इस पावन अवसर पर दुनिया की सबसे बड़ी कढ़ाई में 6000 किलो हलवा बनाया जा रहा है। यह हलवा महाराष्ट्र के कोराडी मंदिर परिसर में तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: वो श्याम वर्ण, मधुर मुस्कान, गर्भगृह में विराजे सबके राम, बोलिए… जय सियाराम

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *