
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. ये भारतीय क्रिकेट टीम का 1000वां वनडे मुकाबला था और रोहित शर्मा ने बतौर नियमित कप्तान इस मैच से अपनी शुरुआत भी की.
स्पिनर की फिरकी पर थिरकी विंडीज
सीरीज के इस पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रनों पर ढेर हो गई. स्पिनर चहल और सुंदर की फिरकी के सामने विंडीज बल्लेबाज जमकर थिरके. चहल ने 4 और सुंदर ने 3 विकेट झटके.
इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और सिराज ने एक विकेट लिया. जवाब में पूरी विंडीज टीम 200 से कम के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुरूआत की. कप्तान रोहित शर्मा अपने पूरे रंग में नजर आए. 51 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में दीपक हुड्डा ने 26 रन नाबाद और सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली.