Tiger 3 Box Office: मंगलवार को धड़ाम से गिरी सलमान खान की फिल्म की कमाई
Tiger 3 Box Office: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है लेकिन अब टाइगर 3 के कलेक्शन में कमी आने लग गई है. फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. वीकडे में टाइगर 3 का हाल बुरा होता जा रहा है. अब फिल्म का दसवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने दूसरे मंगलवार को बहुत ही कम कमाई की है.
टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं. इमरान हाशमी ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. जिसके लिए उनकी बहुत तारीफ हो रही है.
Tiger 3 Box Office: 10वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 10वें दिन टाइगर 3 ने 1.43 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म को टोटल कलेक्शन 238.51 करोड़ हो जाएगा.
टाइगर 3 की कमाई में वीकेंड के बाद से गिरावट आ गई है. जिस तरह से ये फिल्म कलेक्शन कर रही है. उसे देखकर कहा जा सकता है कि इसे 250 करोड़ के क्लब में एंट्री करना भी मुश्किल होगा.
टाइगर 3 ने पहले हफ्ते 187.65 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे हफ्ते की बात करें तो शुक्रवार को 13.25 करोड़, शनिवार को 18.5 करोड़, रविवार को 10.5 करोड़ और सोमवार को 7.18 करोड़ का बिजनेस किया है.
वर्ल्डवाइड नहीं कमा पाएगी 500 करोड़
फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के कलेक्शन को लेकर दावा किया. उन्होंने लिखा कि- टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन अब पॉसिबल नहीं है.
टाइगर 3 की बात करें तो इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है. जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. शाहरुख के अलावा ऋतिक रोशन का भी कैमियो है.
ये भी पढ़ें- OpenAI से निकाले जाने के बाद सैम ऑल्टमैन को मिला नया जॉब, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने दी जानकारी