Shahid Kapoor मना रहे हैं अपना 41वां बर्थडे, करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के ऑफर को किया है रिजेक्ट

शाहिद कपूर आज यानि 25 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहिद को बॉलीवुड में उनके अभिनय के साथ-साथ उनके डांस, लुक और रोमांटिक छवि के लिए भी जाना जाता है। शाहिद की पहली फिल्म से ही लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं और आज भी इस दीवानगी का सिलसिला जारी है। शाहिद ने अब तक के करियर में कई हिट और शानदार फिल्में की हैं।
14 अप्रैल को जर्सी सिनेमा घरों में होगी रिलीज
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की ‘जर्सी’ (Jersey) न्यू ईयर के मौके पर 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशभर में कोरोना व ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने ‘जर्सी’ की रिलीज डेट टालने का फैसला लिया था। लेकिन अब जैसे-जैसे स्थिति ठीक हो रही है फिल्म को रिलीज करने की घोषणा भी हो गई है। ‘जर्सी’ की इन दिनों काफी तारीफ हुई है। फैंस ने इसके ट्रेलर को खूब प्यार दिया है।
इन सुपरहिट फिल्मों को किया था रिजेक्ट
जिदंगी में हम कभी-कभी ऐसे फैसले ले लेते हैं जिसका पछतावा हमें बाद में जाकर होता है। शाहिद ने कई सुपरहिट फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट किया है। जो बाद में जाकर काफी हिट साबित हुई।
रांझना (Raanjhanaa)
सोनम कपूर, धनुष और अभय देओल की फिल्म ‘रांझना’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। धनुष की भूमिका पहले शाहिद को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया था। शाहिद उस वक्त ‘आर राजकुमार’ कर रहे थे जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था।

रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
शाहिद को रंग दे बसंती में करण सिंघानिया का रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया और इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने बताया कि उन्हें रंग दे बसंती न करने का पछतावा है।
