Ghuspaithiya Review: मनोरंजन के साथ ही जिंदगी का सबक दे जाती है ‘घुसपैठिया’, पूरे परिवार के साथ देखें ये फिल्म
फिल्म: घुसपैठिया
डायरेक्टर: सुसि गणेशन
प्रमुख स्टारकास्ट: विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला, अक्षय ओबेरॉय, और गोविंद नामदेव
रेटिंग: 4 स्टार
कहां देखें: थिएटर्स
रिलीज डेट: 9 अगस्त
अवधि: 2 घंटे 12 मिनट
कैसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की खास बात ये है कि इसे बहुत ही सरल तरीके से दिखाया गया है. विनीत कुमार सिंह पुलिस में हैं और उन्हें कुछ फोन टैपिंग की जिम्मेदारी मिलती हैं. विनीत की पत्नी के किरदार में उर्वशी रौतेला हैं. वीआईपी(VIP) लोगों के फोन टैपिंग के दौरान विनीत को काफी कुछ पता लगता है और इस दौरान एक तार उनकी पत्नी से भी जुड़ता है. अब कहानी में आता है बड़ा ट्विस्ट. आगे क्या कुछ होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी
डायरेक्टर सुसि गणेशन ने फूंक दी जान
विनीत कुमार सिंह कमाल के अभिनेता हैं और एक बार फिर उन्होंने ये बात साबित की है. वहीं अक्षय ओबेरॉय ने भी फिर एक बार अपनी दमदार एक्टिंग का प्रूफ दिया है. फिल्म में उर्वशी ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस की है. इसके अलावा गोविंद नामदेव सहित बाकी कैरेक्टर एक्टर्स का भी काम शानदार है. सुसि गणेशन का डायरेक्शन भी अच्छा है.
म्यूजिक से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक सब कुछ है दमदार
एक ओर जहां फिल्म की कहानी में दम है तो दूसरी ओर फिल्म टेक्नीकली भी स्ट्रॉन्ग है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर इसके विजुअल्स को मजबूत करता है. फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है. इसके साथ ही सिनेमैटोग्राफी, कलर पैलेट और इंटेस शॉट्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. फिल्म की एडिटिंग भी अच्छी है, यानी कोई भी सीन लंबा, खींचा हुआ नहीं लगता है.
हमारी तरफ से इस फिल्म को चार स्टार्स. ये फिल्म सिर्फ आपका मनोरंजन ही नहीं करती है बल्कि आपको जीवन के लिए सर्तक भी करती है. फिल्म बखूबी इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही आपके जीवन पर भारी पड़ सकती है. इस फिल्म को आपको पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ‘घुसपैठिया’ की रिलीज से पहले 15 साइबर सर्वाइवर्स ने शेयर की अपनी दर्दनाक स्टोरी, जानें कैसे जाल में फंसे लोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप