World Cup 2023 खिलाड़ियों के हाथों में दिख रही वॉच ने खींचा सभी का ध्यान, जानें क्या है खास

World Cup 2023 खिलाड़ियों के हाथों दिख रही वॉच ने खींचा सभी का ध्यान, जानें क्या है खास
World Cup 2023
इस समय चारों और क्रिकेट (World Cup 2023) की धूम मचती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इस समय मैच के दौरान खिलाड़ियों के हाथों की वॉच चर्चा में बनी हुई है। सभी लोगों का ध्यान खिलाड़ियों की उस स्मार्टवॉच की ओर आकर्षित होता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर आप भी उसी स्मार्टवॉच की खोज ऑनलाइन कर रहें है, तो बता दें कि आप एक दम सही जगह आएं है।
खेल के दौरन खिलाड़ियों के हाथों में दिख रही वॉच
भारतिय खिलड़ियों ने खेल से तो अपना ध्यान आकर्षित किया ही था। बल्कि खेल के साथ-साथ उनके कलाई पर बंधे डिवाइस ने भी लोगों को आकर्षित किया है। आपको बता दें कि यह डिवाइस कोई स्मार्टवॉच नहीं बल्कि एक फिटनेस बैंड है, जो बिना किसी डिस्प्ले के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
इस कंपनी ने तैयार किया यह बैंड
आपको बता दें कि जिस कंपनी ने इस बैंड को तैयार किया है। उसका नाम WHOOP है। कंपनी ने बैंड को चैट जीपीटी का स्पोर्ट भी दिया है। हालांकि इस बैंड से खिलाड़ी किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत नहीं कर सकते ऐसा इसलिए भी मुमकिन नहीं क्यूंकी बैंड में डिस्प्ले स्क्रीन पेश नहीं की गई है। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने डिस्प्ले-लेस बैंड को मार्केट में पेश किया गया है।
इस जानकारी को सुनते ही आपके मन में यह ख्याल तो जरुर आया होगा कि आखिर फिर किस काम आता होगा यह बैंड तोह बता दें कि इस बैंड की मदद से खिलाड़ियों को स्लीप साइकिल, स्ट्रेस, बॉडी रिकवरी, हार्ट रेट जैसी जानकारी प्राप्त होती है। वहीं इसे चलाने का तरीका भी एक दम सरल है। बता दें कि आप इसे आसानी से अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते है।
इतने प्रतिशत डेटा होता है सही
इस बैंड में दिखाए जाने वाला डेटा 99 प्रतिशत तक बिल्कुल सही होता है। जिसके कारण इसे बेहद बेस्ट कैटेगरी में रखा गया है। बैंड की अधिक खासियत की बात की जाए तो बता दें कि खिलाड़ियों को रिकवरी और आल डे वर्किंग के हिसाब से एक्टिविटी, डाइट आदि सजेस्ट करती है और ज्यादातर एथलीट इस डिवाइस को पहनते है।
कितनी है कीमत
वहीं बात करें इसकी कीमत की तो बता दें कि इसे कंपनी द्वारा मार्केट में 239 डॉलर यानी 19,906 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि प्रोडक्ट को फिलहाल भारतीय मार्केट पेश नहीं किया गया है। जिसके कारण यदि आप इसकी खरीदी भारतीय मार्केट से करने की सोत रहे है, तो ऐसा करना फिलहाल संभव नहीं।
यह भी पढ़े:Chhath Puja 2023: महापर्व छठ पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar