Infinix SMART 8 HD भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 7 हजार से भी कम! जानें खूबियां
Infinix SMART 8 HD launched
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी infinix ने भारतीय बाजार में अपने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। काफी समय से इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार ग्राहकों द्वारा किया जा रहा था। वहीं लॉन्च हुआ यह हैंडसेट बजट कीमत से भी काफी कम होने वाला है। अगर आप भी कम कीमत में एक शानदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहें थे? तो यह जानकारी आपके काम आने वाली है।
Infinix SMART 8 HD Price In india
जैसा की बताया कि इस स्मार्टफोन को बाजार में कम कीमत पर लाया गया है। कीमत की बात करें तो बता दें कि इच्छुक ग्राहक इस हैंडसेट को 6,299 रुपये की कीमत में खरीदी कर सकते हैं। हालांकि यह कीमत 3GB + 64GB वेरिएंट की होने वाली है। कंपनी ने इस डिवाइस में चार कलर ऑप्शन्स को पेश किया है। यानी आप अगर कलर को लेकर काफी सेलेक्टिव हैं, तो एक शानदार ऑप्शन आपके पास रहने वाला है। क्रिस्टल ग्रीन, टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड और गैलेक्सी व्हाइट कलर ऑप्शन में इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए पेश किया गया है।
बिक्री के लिए हो चुका उपलब्ध?
आज यानी 8 दिसंबर को इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लेकिन अभी इसकी खरीदी ग्राहक नहीं कर पाएंगे। बता दें कि कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर स्मार्टफोन को 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए पेश किया जाने वाला है। बात करें उपलब्धता की ग्राहक ऑनलाइन स्टोर्स से स्मार्टफोन की खरीदी आसानी से कर सकते हैं साथ ही चुनिंदा एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए से एक्स्ट्रा 10% डिस्काउंट लाभ भी ले सकते हैं। यानी असल कीमत से स्मार्टफोन पर और अधिक डिस्काउंट ग्राहक को ऑफर किया जा रहा है।
Infinix SMART 8 HD Specifications in india
- सुरक्षा के लिहाज से इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- 6.6 इंच की डिस्प्ले
- 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट
- एचडी प्लस रेजोल्यूशन
- 500 निट्स ब्राइट्नेस स्पोर्ट
- पंच हॉल नोच में फ्रंट शूटर को पेश किया गया है।
- इंटरएक्टिव मैजिक रिंग फीचर से लैस
- बड़ा और गोल फ्लैश लाइट इस स्मार्टफोन में दिया गया है।
Tags: Tech News | हिन्दी ख़बर | News