IPL: CSK 29वीं बार 200 पार, GT की सबसे बड़ी हार, दुबे ने की छक्कों की बौछार, देखें कितने बने रिकॉर्डस

IPL

IPL

Share

IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा कर अपने पुराने अंदाज में इस IPL में भी रिकॉर्ड की भरमार करना शुरू कर दी है। चेपॉक स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। इस मौच में कई रिकॉर्ड भी बने हैं।

रन के अंतर से गुजरात की सबसे बड़ी हार

गुजरात टाइटंस की टीम IPL में पहली बार 50 रन से ज्यादा के मार्जिन से हारी है। गुजरात को कल खेले गए मैच में चेन्नई के हाथों 63 रन से हार का सामना करना पड़ा था। रन के लिहाज से यह टीम की सबसे बड़ी हार है। गुजरात की टीम ने IPL टूर्नामेंट में अब 35 मैच खेले हैं और महज 11 में हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें से कल खेले गए मैच में सबसे बड़ी हार मिली है।

चेन्नई ने बनाया सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को खेले गए मैच में रिकॉर्ड 29वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इससे पहले भी CSK टॉप पर ही थी। CSK के बाद RCB ने सबसे ज्यादा 24 बार 200 से ज्यादा रन का टीम स्कोर पार किया है। 200 के स्कोर को पार करने में तीसरे स्थान मुम्बई इंडियंस है।

पिछले 2 साल में शिवम दुबे ने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स

शिवम दुबे ने मंगलवार को खेले गए मैच में गुजरात के खिलाफ 5 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके 2023 के IPL से अब तक कुल 41 सिक्स हो गए। शिवम दुबे ने फाफ डु प्लेसिस को पीछे कर दिया है। फाफ ने 2023 सीजन से अब तक 36 सिक्स लगाए हैं।

CSK 17वीं बार 50+ रन से जीती

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17वीं बार 50+ रन के मार्जिन से जीत दर्ज की। अब तक कोई टीम इतने बड़े मार्जिन से 13 से ज्यादा बार जीत नहीं सकी है। चेन्नई के बाद मुंबई ने 13 बार 50+ रन के अंतर से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: SRH vs MI IPL 2024: पहली जीत की तलाश में दोनों टीमें, देखें संभावित प्लेइंग 11

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें