डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का ऑस्ट्रेलिया में भव्य स्वागत

Punjab News
Punjab News: पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के सिडनी हवाई अड्डे पर पंजाबी समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह 3 नवंबर से 8 नवंबर, 2024 तक आयोजित 67वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।
पंजाबियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया
इस अवसर पर अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर श्री रौड़ी ने दुनियाभर में बसे पंजाबियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनकी सफलताओं की सराहना की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पंजाबियों की मेहनत और उपलब्धियों को देखते हुए कहा कि ये सफलताएँ पंजाब का गौरव बढ़ाया हैं। उन्होंने विदेशों में बसे पंजाबियों के पंजाब की तरक्की में योगदान की सराहना की और कहा कि यह समुदाय पंजाब के विकास और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है।
भारतीयों की भूमिका
श्री रौड़ी ने कहा, “पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के सपने को साकार करने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।” उन्होंने अपने समुदाय की भलाई और पंजाब की वैश्विक छवि को और ऊंचा उठाने के लिए प्रवासी पंजाबियों के योगदान और समर्थन का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : विजिलेंस ब्यूरो ने ए.एस.आई को 2000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप