आज से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में होगी छंटनी शुरू, 10 फीसदी कर्मचारी खो सकते है नौकरी
Facebook lay off: आज यानि 9 नवंबर से (Facebook) फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सप (WhatsApp) कंपनियों की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms Inc) पर छंटनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि कंपनी की कॉस्ट कटिंग रणनीति के तहत ये छंटनी की जा रही है। पिछले कुछ समय से कंपनी का मुनाफा घट रहा है और बिक्री में गिरावट आ रही है, लिहाजा इस छंटनी की रणनीति को अपनाया जा रहा है।
आज से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में होगी छंटनी शुरू
इस बीच कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा है कि कुछ गलत फैसलों के कारण कंपनी की यह हालत हुई है। उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। फेसबुक की स्थापना 2004 में हुई थी और उसके बाद कंपनी में पहली बार बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। कोरोना काल में कंपनी के बिजनस में खूब बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने एक साल में 28 फीसदी नई भर्तियां की थी।
10 फीसदी कर्मचारी खो सकते है नौकरी
कई लोगों को आज से नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएगा। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट मुताबिक परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि मंगलवार एक एक मीटिंग हुई जिसमें मार्क जुकरबर्ग काफी निराश नजर आए। बैठक के दौरान वह कंपनी के गलत कदमों के लिए जवाबदेह हैं। मार्क जुकरबर्ग ने अपने एग्जीक्यूटिव्स को छंटनी के लिए तैयार एक दिन पहले यानी 8 नवंबर को बात की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को 9 नवंबर से नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाना चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 10 फीसदी कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है।