‘रेल मंत्री मौत छिपाने में लगे थे और…’, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस का आरोप

Share

New Delhi Railway Station Stampede : कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रेल मंत्री सब चंगा सी की रट लगा रहे थे। खबर दबाने में लगे थे। मौत छिपाने में लगे थे।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन की वजह से भगदड़ मच गई. कई लोगों की जान चली गई। बच्चों की भी मौत हो गई। इतना सब हो रहा था और बेशर्म रेल मंत्री सब चंगा सी की रट लगा रहे थे। खबर दबाने में लगे थे। मौत छिपाने में लगे थे। ऐसे निर्लज्ज आदमी को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं. रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। देश से माफी मांगनी चाहिए।

‘श्रद्धालुओं की मौतें हुईं’

पवन खेड़ा ने कहा कि कल रात फिर एक भगदड़ मची. फिर लाचार श्रद्धालुओं की मौतें हुई। यह देश की राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ। सरकार को कभी इस बात की फिक्र नहीं है कि कैसे इन मौतों को रोका जाए। सरकार की हमेशा यही चिंता रहती है कि कैसे इन मौतों की खबरों को रोका जाए।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सब कुछ अब नियंत्रण में है और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 15 लोग स्टेशन पर ही दम तोड़ चुके थे। मौके पर मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि इतनी भीड़ के बावजूद स्टेशन पर पुलिस और प्रशासन के इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार अपने नागरिकों को सम्मान के साथ वापस लाने में असफल रही- सीएम भगवंत मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *