Advertisement

नया 2023 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, 108 Km की रेंज के साथ जल्द लॉन्च होगा

2023 Bajaj Chetak

2023 Bajaj Chetak

Share
Advertisement

2023 Bajaj Chetak: बजाज के पोर्टफोलियो में वर्तमानम में देखा जाए तो सिर्फ के एक ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मौजूद है।  जिसका नाम Chetak है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ये अपनी रेंज, पावर और ब्रांड वैल्यू के चलते लॉन्च होने के बाद से देश में बिक्री के मामले में अच्छा परफॉर्म कर रहा है। अगर पिछले कुछ महीनों की बात करें तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की  मार्केट मे मांग ज्यादा हो गई है। जिसके चलते बजाज अब Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड करने की तैयारी में लग रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड मॉडल का टाइप अप्रूवल डॉक्यूमेंट लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि 2023 बजाज चेतक पहले से ज्यादा रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Advertisement

Bajaj को नए Chetak  इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टाइप अप्रूवल प्राप्त हुआ है, जिसके डॉक्यूमेंट को Rushlane  द्वारा शेयर किया गया है। इस डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि अपडेटेड मॉडल मौजूदा Chetak इलेक्ट्रिक से ज्यादा रेंज से लैस होगा। हालांकि, इसका बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता पहले के समान होगी। बताया गया है कि इसमें बैटरी का वजन 24.5 किलोग्राम होगा। बता दें कि ये मौजूदा मॉडल के समान ही है, लेकिन फिर भी, डॉक्यूमेंट के अनुसार, इसकी मैक्सिमम फुल चार्ज रेंज 108 km होगी।

वर्रमान में मौजूदा Bajaj Chetak  इलेक्ट्रिक की फुल चार्ज रेंज Eco मोड में 90 Km और Sports मोड में 80 Km बताई जाती है। डॉक्यूमेंट से आगे यह भी पता चलता है कि इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता भी मौजूदा मॉडल के समान होगी। समान पावरट्रेन के साथ पहले से ज्यादा रेंज का दावा कहीं न कहीं यह इशारा करता है कि Bajaj अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में सॉफ्टवेयर और कंट्रोलर सिस्टम में कुछ बदलाव कर सकती है।

Bajaj Chetak की टक्कर, मार्केट में मौजूद दमदार खिलाड़ियों – Ather 450 सीरीज, Ola S1 सीरीज, TVS iQube और Hero Vida जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होती है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस आते हैं, जैसे टचस्क्रीन डिस्प्ले, रिवर्स गियर आदि। हो सकता है कि नई 2023 Bajaj Chetak के फिचर्स में कई बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े: केवल 29 हजार में खरीदे Apple iPhone 12, जल्द खत्म हो रही Flipkart सेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *